डीजीपी साहब, एसएसपी अवकाश पर, कुंभनगरी में यातायात व्यवस्था धड़ाम, कैसे सुधरे हालत, यातायात के अफसर एसी दफ्तर से संभाल रहे कामन

रतनमणि डोभाल।
हरिद्वार। वीकेंड पर कुंभ नगरी में यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अवकाश पर होने के चलते हरिद्वार पुलिस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर उतर आई। विशेषकर यातायात महकमें से जुड़े अफसर नदारद दिखे।
इन्हीं वजह से कुंभनगरी को जाम ने अपनी चपेट में ले लिया। अभी जून का महीना आधा ही बीता है । यात्रा सीजन और पर्यटक सीजन लगातार जारी रहेगा लेकिन कुंभनगरी में यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट होती दिख रही है। यातायात पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू की जा सके ।अनुभवहीन अफसर की वजह से कुंभ नगरी जाम का जाम झेल रही है। देहरादून में बैठे अफसरो को यातायात की बेहतर जानकारी रखने वाले अधिकारियों की तैनाती कुंभ नगरी में करनी होगी,अन्यथा जाम यूं ही लगता रहेगा।
पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक जाम के हालत पर गहरी नाराजगी जताया है। व्यापारी नेता संजीव नैयर ने बताया कि जाम से जहां एक और पर्यटकों और स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वही दूसरी और व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *